बुलंदशहर:- आज दिनांक 21 मई 2019 को समता सैनिक दल रजि० जनपद बुलंदशहर मैं पिछले लंबे समय से डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा स्थापित समता सैनिक दल के जिला प्रधान महासचिव संघर्षशील कर्मठ ईमानदार जनप्रिय युवा कमांडर नितिन गौतम जी के बहुजन समाज हित में कार्य को देखते हुए समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माननीय सुरजीत सिंह गौतम जी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर नितिन गौतम जी को समता सैनिक दल जिला बुलंद शहर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाता हैं। और आशा की जाती है कि आप इस अवधि में अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे डॉक्टर अंबेडकर जी द्वारा स्थापित 13 मार्च 1924 को जनपद के हर ग्राम घर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे।