श्रीराम प्रयागराज थाना मऊआइमा क्षेत्र के गदियानी गांव के स्थानी संवाददाता मुनि पराशर मिश्रा के साथ 29 तारीख को प्रातः 8:00 बजे गांव के दबंग प्रकृति के लोगों ने गाली गुप्ता व मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया जिससे मौके पर स्थानीय पत्रकार अपनी जान बचाकर ग्रामीणों से गुहार लगाई गांव के लोगों के कथित होने पर किसी तरीके से 100 नंबर पुलिस को बुलाया जा सका तथा स्थानीय संवाददाता की जान बच सके बता दें जब इस मामले को संवाददाता ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए दबंग प्रकृति के लोगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की तो दिन भर स्थानीय संवाददाता को थाने में बैठा ले रखा गया तथा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा सकी उक्त प्रार्थी ने जब सी ओ सो राम अमित श्रीवास्तव से गुहार लगाई तब जाकर प्रार्थी मुनि पराशर मिश्र की तरफ से उक्त अपराधियों कयूम खान पुत्र मोहम्मद अख्तर जावेद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अख्तर व इमरान पुत्र मोहम्मद गुलाब व कुछ अज्ञात साथियों पर धारा 323 392 506 व 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा सका बताते चलें की प्रार्थी मुनि पराशर मिश्र के मुकदमा पंजीकृत कराने के कुछ ही देर में स्थानीय दलालों की मिलीभगत के चलते संवाददाता के ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जब इस बाबत स्थानीय संवाददाता मुनि पराशर मिश्र ने एस आई विनय सिंह से जानना चाहा तो विनय सिंह ने यह कहते हुए बात टाल दी कि कल थाने पर आइएगा बयान होगा आपका तो वही पता चल जाएगा जिससे अपराधिक किस्म के दबंगों की मनसा प्रफुल्लित हो चुकी है और खुलेआम गांव में संवाददाता के घर के आसपास घूमते हुए अभद्रता का व्यवहार कर रहे हैं तथा आला प्रशासन कान में तेल डाले हुए बैठा है तमाम शिकायतों के बावजूद भी पुलिस प्रशासन आपराधिक प्रवृति के लोगों के ही साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आ रही है जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का हौसला बुलंद है