नितिन गडकरी की पाक को खुली चेतावनी..

अमृतसर समाचार

जीएसऐ न्यूज नेटवर्क

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर दो टूक चेतावनी दी है। नितिन गडकरी ने कल बुधवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है तो भारत नदियों का पानी रोकने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगा।_
_उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पहले ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी को रोकने की योनजा बना रहा है, ऐसे में अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखता है तो हम पाकिस्तान में भारत की नदियों का पानी जाने देने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेंगे।_
गडकरी ने यह बयान अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरदीप पुरी के लिए चुनावी प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिया। गडकरी ने कहा कि सरकार पंजाब, हरियाणमा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह डैम बनाने की योजना बना रही है। ऐसा करने के बाद पानी की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से जल संधि है, जिसका आधार दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण स्थिति है। लेकिन अगर पाकिस्तान का मौजूदा आतंकवाद का चेहरा नहीं बदलता है तो ऐसी परिस्थिति में भारत पाकिस्तान में जाने वाले पानी को रोकने में बहुत अधिक विचार नहीं करेगा।_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.