उन्नाव में आजादी से अब तक लोधन हार जाने वाला मुख्य मार्ग अभी तक नहीं हुआ डामरीकरण


उन्नाव में आजादी से अब तक लोधन हार जाने वाला मुख्य मार्ग अभी तक नहीं हुआ डामरीकरण

बीजेपी सरकार के सारे दावे हुए फेल
उन्नाव वार्ड नं 22 दरोगा बाग के अंतर्गत मोहल्ला  आजादनगर निकट चांदमारी होते हुए लोधन हार का मुख्य मार्ग बने दलदल। लोधन हार नगर वासियों का कहना है आजादी से लेकर अब तक सैकड़ों पीढ़ियां गुजर जाने के बाद भी नहीं मिले पक्के रास्ते दलदल में तब्दील नजर आ रहे हैं यहां के रास्ते ।दलदल से विद्यार्थियों और नगर वासियों को निकलना हो रहा है दूभर। नगर वासियों के सूत्रों के मुताबिक आए दिन यहां के नगरवासी स्कूली बच्चे दलदल को मझा कर विद्यालय को प्रस्थान करते हैं हल्की सी बारिश होने में रास्तों का यह हाल होता है तो बारिशों में इन रास्तों का क्या हाल होता है । नगरवासी मोहम्मद तारिक, लतीफ, मास्टर इमरान, नसीर ,मुईद अकरम ,आदि लोगो का कहना है इलेक्शन के टाइम नेता विधायक अपने बड़े बड़े वादे करके हाथ जोड़कर वोट की गुजारिश करते हैं जीतने के बाद यहां के नगर नेता, विधायक, सांसद फिर वापस इस बस्ती की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते। स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्या प्रधानमंत्री का यही है सपना एक तरफ बड़े-बड़े वादे दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के सपनों की उड़ाई जा रही धज्जियां।कई बार जिला अधिकारी नगर नेता से शिकायतों के बाद नहीं हो रही योगीराज में कोई सुनवाई। और नहीं मिल रहे हैं नगर वासियों के पक्के रास्ते लोधन हार वासियो और चांदमारी निकट आजाद नगर वासियों का कहना है पहले रोड फिर वोट अगर पक्के रोड नहीं मिली तो धरना प्रदर्शन करने के लिए नगरवासी हो जाएंगे मजबूर।
यही एक तरफ चांदमारी की नई बस्ती आजाद नगर वासियों का कहना है 7, 8 सालों से रह रहे है हम लोग लेकिन अभी तक हमारे मकानों का पंजीकरण नहीं हुआ हैऔर ना ही रोड मिली है।मकानों का पंजीकरण करने के लिए नगर पालिका अधिकारी रुपयो करते हैं मांग। जिलाधिकारी उन्नाव को संज्ञान में लेते हुए लोधन हार का मुख्य मार्ग का निरीक्षण के और मार्ग निर्माण केआदेश दे और जिन मकानों का पंजीकरण नहीं हुआ है उन मकानों को पंजीकरण करने के लिए नगर पालिका अधिकारियों को आदेश दें।
अन्यथा आक्रोशित नगरवासी इलेक्शन के पहले धरना प्रदर्शन करने के लिए हो जाएंगे मजबूर।

     रिपोर्ट
   मोहम्मद इदरीश
     क्राइम ब्यूरो
         उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.