उन्नाव
शहर या जिले का शायद ही ऐसा कोई कोना होगा, जहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जाता हो। जिले में औसतन हर रोज मोटर साइकिल चोरी की एक घटना होती है। कभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, सिविल लाइन, अस्पताल, और कलेक्ट्रेट जैसे स्थान से अक्सर मोटर साइकिल की चोरी की शिकायत पुलिस के पास पहुंचती रहती है। पुलिस चोरी की दस प्रतिशत बाइक ही रिकवर कर पाती है।
किशोरी खेड़ा निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र सुंदरलाल यादव ने बताया कि वह 28 मई की शाम को रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज छोटा चौराहे के पास अपने दोस्त के घर के बाहर बाइक खड़ी कर किसी शादी समारोह पर गया था वापिस आने पर उसे बाइक नही मिली। जहां से चोरों ने उसकी बाइक UP 35 AH 7042 Honda Livo Black रंग की चोरी कर लिया। पीड़ित ने शहर कोतवाली में बाइक चोरी की FIR दर्ज करवाई है।