चितबड़ागांव ( बलिया ) - स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या - 1 राजेंद्र नगर में छत के सहारे घर में घुसकर बुधवार की रात के अज्ञात पहर में चोरों ने लाखों की नगदी और सोने के कीमती आभूषण
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के ही वार्ड संख्या- 1 राजेंद्र नगर निवासी निर्मल कुमार गुप्ता पुत्र स्वः हीरालाल गुप्ता प्रतिदिन की तरह बिजली की आंख मिचौली के कारण भोजन के उपरांत रात 11:00 बजे सोने के लिए छत पर परिवार के साथ चले गए और जब सुबह 5:00 बजे छत से नीचे उतरे तो कमरों का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए।कमरों के अंदर देख कर यह समझ गए की नगदी एवं कीमती आभूषण समान सहित सब चोर उड़ा ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और कार्यवाही में जुट गई। निर्मल गुप्ता ने अपने तहरीर में लिखा है
कि गत बुधवार को भोजन के बाद रात्रि 11:00 बजे परिवार के सहित छत पर चले गए। हम लोगों के सो जाने के बाद रात केअज्ञात पहर में चोर छत के सहारे घर में घुस कमरे का ताला तोड़कर ब्रीफकेस में रखा आवास निर्माण के लिए ₹50000 नगद
वार्ड वासियों का कहना है कि रात के 11:00 बजे के करीब गांव के पश्चिमी छोर से चार संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा गया। आवाज लगाने पर उन्होंने हवा में एक फायर झोकते हुए पीछे मुड़कर श्री माधव ब्रह्म बाबा जाने वाले रास्ते से पश्चिम की तरफ भाग निकले । सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी उनका जायजा लिया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला और फिर रात के अज्ञात पहर में निर्मल गुप्ता के यहां लाखों की चोरी करने में सफल हो गए जिसकी शिकायत थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह को तहरीर सौंप कर तत्काल प्रभाव से कारवाई करने की गुहार लगाई गयी है।