मियाँगंज | विकास क्षेत्र मियाँगंज के बड़ा चौराहा मियाँगंज में स्थित बाबा आम मंडी का उद्घघाटन हुआ | उद्धघाटन पीरजादा अनवर रहमान जिलानी सफवी, समाजसेवी शुजाउर रहमान सफवी,जिला पंचायत सदस्य सरला वर्मा,मंडी संचालक फैशल रहमान सफवी ने किया |
आम लेकर मंडी पहुचे किसान राजेश सिंह का एक हजार रुपये प्रति कैरेट दसहरी आम बिका मंडी संचालक फैशल रहमान सफवी ने कहा की हमारी मंडी में दिल्ली, नागपुर,महाराष्ट्र,बंगाल,आसाम,गाजियाबाद,मेरठ,आगरा,कानपुर,लखनऊ से चुनिंदा व्यापारी आते हैं और किसानों को उनके आम की अच्छी कीमत यही मिल जाता है उन्हें बाहर नही जाना पड़ता है।
इस अवसर पर बलराम बाजपेई,राशिद सफवी,ज़ैद रहमान सफवी,शलीम खान,मोहित दीक्षित प्रधान,स्वामी दयाल गुप्ता,कमल तिवारी,आफाक अंसारी,मेंहदी हशन,प्रवीण रावत,हाशिम खान,अनुकूल मिश्रा,हसरत अली,अनीसुद्दीन खान,माहे आलम,शब्बीर,दिलशाद बेग,तलहा खान,मुन्ना यादव,परवेज खान,आरिफ खान,हनीफ बाबा,अभिनव रावत,डॉ रफीक,उजैर खान सहित अन्य प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे ।