तस्करों का ऐसा दुस्साहस, एसओ समेत पूरी पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश


गाजीपुर:- पशु तस्करों द्वारा थानाध्यक्ष समेत पूरी पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास का मामला प्रकाश मे आया है। अपने प्रयास में असफल तस्कर पकड़े जाने के डर से वाहन छोड़ कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सुहवल थाना पुलिस बुधवार की भोर में कालूपुर पटकनिया मार्ग के पास घेराबंदी कर तीन पिकअप वाहनों पर लदे 19 गाय और बैल बरामद किए हैं। घेरेबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलते हुए भागने की कोशिश भी की। पुलिस ने बताया कि सभी जानवर वध के लिए ले जाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आज मलसा गरुवा मकसूदपुर ताड़ीघाट कालूपुर मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पशुओं से लदे ट्रकों की तलाशी की जा रही थी कि इसी बीच गाजीपुर की तरफ से तेज गति से वाहन आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया लेकिन तीनों वाहन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कालूपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों को पकड़ लिया लेकिन उसमें सवार चालक और तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है।

गुडडू राय न्यूज़ गाज़ीपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.