स्वच्छ भारत मिशन धड़ाम,कौन जाएगा बिना छत वाले शौचालय में उन्नाव,( असोहा ) कहते है कोई विकास योजना जब नई नई आती है तो बड़ा भोकाल होता है लेकिन धीरे धीरे वही भ्रष्टाचार की कहानी लिखने की प्रथा शुरू हो जाती है जो हर सरकार में होती है।। यही हॉल बयान कर रही असोहा ब्लॉक की सरवन ग्राम पंचायत जहाँ पर पिछले सत्र में शौचालय तो बने लेकिन बेचारी छत न बन सकी और लोगो को छप्पर डाल कर छत बनानी पड़ रही । अब इस हालत में बारिश में शौचालय अगर टपकेगा तो कौन शौच क्रिया जाएगा।अब इस हालत का जिम्मेदार कौन है इसका किसी को कोई पता नही ।पता भी कैसे हो कभी जिले के उच्च अधिकारियों का गांव की तरफ रुख हो तो न।इसका परिणाम ये है कि सरवन जैसे गांव में घोटाला होता जाता है और लाखों का माल का बंदरबाट होता रहता है।ये प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है जिसका कानोकान किसी को खबर तक नही होती है।