_*श्रीनगर समाचार*_
_जम्मू कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने घर में घुस गोली मारकर कत्ल कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी नौगाम वोरिनाग इलाके में स्थित मीर के घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी। गाड़ी ले जाते हुए उन्होंने मीर को गोली मार दी। वह इलाके में ‘अटल’ के तौर पर मशहूर हैं।अधिकारी ने बताया कि मीर को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दमतोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।_