शादी के बाद दुल्हन पहली बार मायके आई थी और फिर उसी पंडित के साथ फरार हो गई, जिसने उसकी शादी में मंत्र पढ़े थे.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।23 मई को जब सबकी निगाहें लोकसभा चुनाव के परिणाम पर टिकी हुई थीं।तभी, जिले के सिरोंज शहर के टोरी बागरोद में एक दुल्हन उसी पंडित के साथ फरार हो गई, जिसने विवाह मंडप में फेरे लगवाए थे।शादी के बाद दुल्हन पहली बार मायके आई थी और फिर उसी पंडित के साथ फरार हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सिरोंज के टोरी बागरोद में रहने वाली 21 साल की युवती गांव में रहने वाले पंडित के साथ ही फरार हो गई है।शादी कराने वाले पंडित के साथ ही दुल्हन हुई फरार
0
5/28/2019 02:27:00 pm
Tags