कानपुर के थाना चकेरी पुलिस चौकी के अंतर्गत जाजमऊ में पूरे टेनरी वाले बे रोजगार लोग रोड पर उतर आए हैं जो कानपुर चमड़ा उधोग है वो कुम्भ के मेला से पहले की बंद फैक्टरीया अभी तक चालू नही हो पायी है कानपुर की पब्लिक जो जाजमऊ के सभी वर्कर और बेरोजगार युवकों को गुस्सा आया की सुबह के 9 बजे से लगाया कानपुर से लखनऊ इंटर नेशनल हाईवे पर जाम इनलोगों का कहना है कि कानपुर का चमड़ा उद्योग टेनरीयो को चालू कराने कि अपील नही तो सारे मुसलमान भाई का कहना है
रोजा रखकर मुसलमान भाई जोहर ,असर ,मग़रिब की नमाज़े रोड पर पढ़ेंगे और रोजा इफ्तार भी रोड पर ही खोलेंगे आज जो कि जोहर की नमाज भी रोड पर पढ़ी डीएम से अपील की जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी जबतक हम सब मुसलमान भाई रोड पर से नही हटेंगे जाजमऊ में बहुत गम्भीर रूप से हलचल का माहौल बना जो भी टेनरी चालू मिलती उस टेनरीयो की लाइट और बंद करने का आदेश देते है
सरकार मुसलमान भाइयों का कहना है कि जब रोजगार नही रहेगा तो हम सब मुसलमान भाई क्या खाएंगे और कैसे जियेंगे और रोजे का महीना चल रहा है ईद का त्योहार भी आने वाली है कैसे करेंगे हम सब अगर इसी तरह रहा तो बंद टेनरीयो का माहौल सरकार से गुजारिश है कि हमलोगों की बात की सुनवाई हो इसका कोई हल निकाला जाए
रिपोर्टर फैसल साहेब उन्नाव