गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव में मंगलवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब आग की चपेट में आने से चार रिहायशी झोपड़िया धू-धू कर जलने लगी। अज्ञात कारणों से लगी आग की जद में आने से रिहायशी झोपड़ियों के अंदर रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। इस हादसे में लालमुनि (70) की मौत भी हो गई। कठिन मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। आग किन कारणों से लगी उसका पता नहीं चल पाया है। महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-गुडडू राय न्यूज गाज़ीपुर