बीजेपी सरकार में ग्राम प्रधान सुनीता की दबंगई आई सामने
सबसे बड़ा सवाल प्रशासन क्यों नहीं करता कार्यवाही❓
उन्नाव भगवंत नगर,
बी जे पी सरकार में ग्राम प्रधान सुनीता की खुले आम गुंडई पुलिस भी ग्राम प्रधान के आगे नाकाम गांव से लेकर थाने तक ग्राम प्रधान सुनीता का रावण राज
मामला भगवन्त नगर ग्राम हमीर पुर थाना बिहार की रहने वाली कविता पुत्री राज किशोर ने कल पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की ग्राम प्रधान सुनीता पहले राशन कार्ड बनवाने के लिये एक हजार रुपये लिये फिर सरकारी सौचालय आने पर दो हजार रूपये की मांग की जब दो हजार रुपया ना देकर प्रार्थनी कविता ने ग्राम प्रधान को पैसा मागने की बात पूरे गांव में बता दी जिसकें चलते प्रधान सुनीता अपनीं बदनामी होते देख पहले प्रार्थनी कविता को अपने कमरे में बन्द करके पहले लात जूतो से पीटा उसके बाद गांव के ही फूल कुमार को मिलाकर फूल कुमार के लडके रौनक उम्र नौ वर्ष को शराब पिलाकर प्रार्थनी के बारन्डे में ड्लवा दिया और प्रार्थनी के ऊपर अपरहण का आरोप लगवा कर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया और जब प्रार्थनी अपनी बात थाने जाकर बताया तब बिहार थाना पुलिस ने कहा मैं तुम्हारी कोई मदत नही कर सकता ग्राम प्रधान से अपनी सुरक्षा खुद करो आज ग्राम प्रधान सुनीता के कहर से प्रार्थनी कविता अपनी बूढी माँ के साथ उन्नाव प्लेट फार्म पर मेहनत मजदूरी करके अफ्ना पेट पाल रही पर प्लेट फार्म पर भी ग्राम प्रधान अपने गुर्गो के साथ पहुच कर जान से मार देने की धमकी दे डाली ।
*रिपोर्ट. मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो उन्नाव*
सबसे बड़ा सवाल प्रशासन क्यों नहीं करता कार्यवाही❓
उन्नाव भगवंत नगर,
बी जे पी सरकार में ग्राम प्रधान सुनीता की खुले आम गुंडई पुलिस भी ग्राम प्रधान के आगे नाकाम गांव से लेकर थाने तक ग्राम प्रधान सुनीता का रावण राज
मामला भगवन्त नगर ग्राम हमीर पुर थाना बिहार की रहने वाली कविता पुत्री राज किशोर ने कल पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की ग्राम प्रधान सुनीता पहले राशन कार्ड बनवाने के लिये एक हजार रुपये लिये फिर सरकारी सौचालय आने पर दो हजार रूपये की मांग की जब दो हजार रुपया ना देकर प्रार्थनी कविता ने ग्राम प्रधान को पैसा मागने की बात पूरे गांव में बता दी जिसकें चलते प्रधान सुनीता अपनीं बदनामी होते देख पहले प्रार्थनी कविता को अपने कमरे में बन्द करके पहले लात जूतो से पीटा उसके बाद गांव के ही फूल कुमार को मिलाकर फूल कुमार के लडके रौनक उम्र नौ वर्ष को शराब पिलाकर प्रार्थनी के बारन्डे में ड्लवा दिया और प्रार्थनी के ऊपर अपरहण का आरोप लगवा कर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया और जब प्रार्थनी अपनी बात थाने जाकर बताया तब बिहार थाना पुलिस ने कहा मैं तुम्हारी कोई मदत नही कर सकता ग्राम प्रधान से अपनी सुरक्षा खुद करो आज ग्राम प्रधान सुनीता के कहर से प्रार्थनी कविता अपनी बूढी माँ के साथ उन्नाव प्लेट फार्म पर मेहनत मजदूरी करके अफ्ना पेट पाल रही पर प्लेट फार्म पर भी ग्राम प्रधान अपने गुर्गो के साथ पहुच कर जान से मार देने की धमकी दे डाली ।
*रिपोर्ट. मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो उन्नाव*