कौशांबी थाना क्षेत्र के चक सिरसी गांव में घर से चंद कदमो की दूरी पर लगे हैंडपम्प पर पानी पीने गया पांच वर्षी मासूम अचानक लापता हो गया था। सुबह शौच के लिए गए ग्रमीणों को मासूम की लाश नहर किनारे मिली थी। जिसकी सूचना कौशांबी पुलिस को दी गयी। पांचवर्षीय बच्चे की हत्या की ख़बर मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कौशाम्बी थाना प्रभारी स्वामीनाथ को अतिशीघ्र घटना को अनावरण करने का निर्देश दिया था। जिसको आज कौशाम्बी थाना प्रभारी संदिग्धों से पूछताछ करते समय दो लोगो को गिरफ्तार किया ,कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । कौशाम्बी थाना प्रभारी स्वामीनाथ ने बताया कि चकसिरसी गांव में नाली के पास पांचवर्षिय मासूम की लाश मिली थी। जिसमे वादी मुकदमा दिनेश की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। संदिग्ध लोगों से पूछतांछ करने पर मुकदमा वादी की चाची रामरती पत्नी बोड़ा निवासी चकसिरसी थाना कौशाम्बी व रामरती का सगा भाई पप्पू पुत्र पैनुवा निवासी सिकरो थाना मऊ ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम दोनों ने साजन की हत्या एक गमछे से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी थी । घटना में प्रयुक्त गमछा को बरामद कर लिया गया है।
रिपोर्टर - मुन्ना लाल यादव
रिपोर्टर - मुन्ना लाल यादव