चितबड़ागांव, बलिया। बलिया- बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह 9:30 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और पलट गया। जिसके परिणाम स्वरूप चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने उन्हें निकाल कर प्राइवेट वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के नरही निवासी धीरज तिवारी 30 वर्ष अपनी हाल ही की खरीदी हुई ऑटो को लेकर सीट वगैरह लगवाने के लिए बलिया जाने के लिए घर से शनिवार सुबह9:30बजे निकले थे, साथ में उनके ही परिवार के सत्येंद्र तिवारी 60 वर्ष भी बैठे थे।
अभी वह दोनों जमुना राम मेमोरियल स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि धीरज तिवारी जो आटो चला रहे थे सामने से आ रही वाहन से बचने के प्रयास में ऑटो उनके हाथ से अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जाकर खाई में गिर कर पलट गया। आसपास के लोगों ने ऑटो सीधा करके उन्हें बाहर निकाला एवं एक प्राइवेट गाड़ी से नरही पीएचसी भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी एवं ऑटो भी वहीं पड़ा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के नरही निवासी धीरज तिवारी 30 वर्ष अपनी हाल ही की खरीदी हुई ऑटो को लेकर सीट वगैरह लगवाने के लिए बलिया जाने के लिए घर से शनिवार सुबह9:30बजे निकले थे, साथ में उनके ही परिवार के सत्येंद्र तिवारी 60 वर्ष भी बैठे थे।
अभी वह दोनों जमुना राम मेमोरियल स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि धीरज तिवारी जो आटो चला रहे थे सामने से आ रही वाहन से बचने के प्रयास में ऑटो उनके हाथ से अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जाकर खाई में गिर कर पलट गया। आसपास के लोगों ने ऑटो सीधा करके उन्हें बाहर निकाला एवं एक प्राइवेट गाड़ी से नरही पीएचसी भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी एवं ऑटो भी वहीं पड़ा था।