बलिया 2 मई 2019 ।
। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू का निधन लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में लगभग ढाई बजे हो गया है । मौत की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी है । ज्ञातव्य है कि सनातन पांडेय के बहू का आपरेशन से डिलेवरी हुआ था जिसमे बच्चे की मौत हो गयी उसके दो दिन बाद ही आज बहू की मौत हो गयी। इस खबर से पूरे बलिया में शोक की लहर दौड़ गयी। गठबंधन के बलिया लोकसभा प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू साधना पांडेय पत्नी रामेश्वर पांडेय पंदह ब्लाक की वर्तमान प्रमुख थी और ये मिश्रौली निवासी हेमन्त मिश्र की पुत्री थी । स्व साधना पांडेय की 4 व 6 साल की दो पुत्रियां है । बहू की मौत की दिल दहलाने वाली खबर सुनते ही सनातन पांडेय लखनऊ के लिये निकल पड़े है ।
संवाददाता - गुडडू राय गाजीपुर
। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू का निधन लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में लगभग ढाई बजे हो गया है । मौत की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी है । ज्ञातव्य है कि सनातन पांडेय के बहू का आपरेशन से डिलेवरी हुआ था जिसमे बच्चे की मौत हो गयी उसके दो दिन बाद ही आज बहू की मौत हो गयी। इस खबर से पूरे बलिया में शोक की लहर दौड़ गयी। गठबंधन के बलिया लोकसभा प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू साधना पांडेय पत्नी रामेश्वर पांडेय पंदह ब्लाक की वर्तमान प्रमुख थी और ये मिश्रौली निवासी हेमन्त मिश्र की पुत्री थी । स्व साधना पांडेय की 4 व 6 साल की दो पुत्रियां है । बहू की मौत की दिल दहलाने वाली खबर सुनते ही सनातन पांडेय लखनऊ के लिये निकल पड़े है ।
संवाददाता - गुडडू राय गाजीपुर