बदायूं। बुधवार की रात को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गांव में तीन घरों में चोरों ने धाबा बोल दिया जिसमें लाखों रूपयों का माल चोर साफ कर गये। घटना की गुरूवार सुवह को जब परिजन जागे तब उनके होश उड़ गये। पीडि़तों ने थाने में तहरीर दी लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया है लेकिन पुलिस जांच में जुटी है जब मुकदमा नहीं तो फिर जांच किस बात की। दूसरे दिन भी चोरी की घटना का नहीं हो सका खुलासा। क्षेत्र की जनता में रोष।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोर लुटेरे खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए है।दो महीने में चार बड़ी चोरी की घटनाओं को बदमाशो ने अंजाम दे डाला लेकिन पुलिस न तो घटनाओं को रोकने में कामयाव हो रही है न ही घटनाओं को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार की रात को थाना क्षेत्र के गांव सिरसा में बदमाशों ने एक गांव के तीन घरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि पहले रामचन्द्र पुत्र लेखराज के घर से जेवरात समेत घर में रखी नकदी चोरों ने चुरा ली फिर मुन्नालाल पुत्र बदन सिंह के घर में दाखिल हो गये और वहां भी चांदी के जेवर व नबदी पार ली। बाद में हरिशंकर पुत्र मनीराम के घर से पायल, मंगलसूत्र, सोने की चैन व दो हजार नकदी पार कर चोर फरार हो गये लेकिन परिजन सोते रहे। सुवह को जब परिजन जागे तो देखकर होश उड़ गये। पीडितों ने थाना पुलिस को सूचना दी जिसपर थाना पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया वहीं मिली तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। परिजनों में पुलिस प्रशासन के लिखाफ रोष पनप रहा है।
चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया गया है सूचना पर थाना पुलिस मौके पर गयी तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जायेगा।ओपी गौतम प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन बदायूं