उन्नाव/भगवंतनगर
उन्नाव भगवंतनगर लगभग 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना था यह मार्ग
लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही के कारण ध्वस्त हुआ यह मार्ग।
लोगों को वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया ।
बड़े बड़े राजनेता भी गाड़ी का शीशा उतारकर मौरांवा से बक्सर या बिहार से मौरांवा संपर्क मार्ग पूछने में शर्म नही करते।
जबकि यह मार्ग बिहार से मौरांवा के अंतर्गत सैकड़ों गाँव के सम्पर्क मार्गों को जोड़ता है।फिर भी विभाग संज्ञान में नही ले रहा।
इस मार्ग का दर्द कई बार खबरों के माध्यम से बयां किया गया लेकिन नतीजा आज तक शून्य ही रहा।*
रिपोर्ट.मोहम्मद इदरीश उन्नाव
उन्नाव भगवंतनगर लगभग 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना था यह मार्ग
लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही के कारण ध्वस्त हुआ यह मार्ग।
लोगों को वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया ।
बड़े बड़े राजनेता भी गाड़ी का शीशा उतारकर मौरांवा से बक्सर या बिहार से मौरांवा संपर्क मार्ग पूछने में शर्म नही करते।
जबकि यह मार्ग बिहार से मौरांवा के अंतर्गत सैकड़ों गाँव के सम्पर्क मार्गों को जोड़ता है।फिर भी विभाग संज्ञान में नही ले रहा।
इस मार्ग का दर्द कई बार खबरों के माध्यम से बयां किया गया लेकिन नतीजा आज तक शून्य ही रहा।*
रिपोर्ट.मोहम्मद इदरीश उन्नाव