शहर में कई जगह बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए कई वाहनों का किए गए चालान
|
उन्नाव शहर में आज रमजान महीने जो बरकत और अजमतो वाला महीना है रमजान महीने को मद्दे नजर रखते हुए। अधिकारियों और प्रशासन की आंखें खुली उन्नाव शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और रोड़ पर खड़ी गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर हुई टेढ़ी,बड़े चौराहें से लेकर छोटे चौराहें तक फैले अतिक्रमण को और वाहनों को किया किया गया चालान। उन्नाव अतिक्रमण हटाओ के तहत कई गाड़ियों का किया गया चालान,। वहीं एक तरफ कुछ व्यापारियों ने जबरदस्ती चालान किये जाने का लगाया पुलिस पर आरोप।
रिपोर्ट - मोहम्मद इदरीश उन्नाव