उन्नाव:- उत्तर प्रदेश मैं मचा हड़कंप उस समय मालगाड़ी के चार पहिया पटरी के नीचे उतर गए मालगाड़ी के डिरेल होने से उन्नाव रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया घटने की जानकारी उन्नाव रेलवे प्रशासन को जैसे ही हुई आनन फानन रेलवे कर्मचारी अधिकारी आरपीएफ पुलिस मौके और बाधित ट्रेक को जल्द से जल्द चालू कराने की कोशिश में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद आधे आधे वैगन काटकर मालगाड़ी को उन्नाव की ओर रवाना किया गया।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद उन्नाव कानपुर लखनऊ रेल मार्ग मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ जहां कानपुर आने वाले ट्रैक पर लूप लाइन में एक मालगाड़ी पास हो रही थी उसी बीच एक बोगी के चार पाई है डीरेल हो गए और ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया इस घटना से स्थानीय रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया काफी मेहनत मशक्कत के बाद। रेल यात्रा सामान्य हो सका घटना की जानकारी पाते ही सीओ सिटी मौके वारदात पर पहुंचे उन्होंने आरपीएफ के अधिकारी और रेलवे अधिकारी इंजीनियर सेवा में मौजूद रहे किसी भी प्रकार की बाधा नहीं हुई।
संवाददाता - मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो