जानिए कैसे पड़ सकती है उत्तर प्रदेश के सपा बसपा गठबंधन में दरार

लखनऊ :-  यूपी में 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के बाद सपा और बसपा ने करीब ढाई दशक बाद एक बार फिर गठबंधन किया। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने वाले दोनों दल खुद अपने पैर नहीं जमा सके. इस गठबंधन से सपा को तो कोई लाभ नहीं हुआ लेकिन बसपा के लिए यह गठबंधन फायदेमंद साबित हुआ। इस बार उसने 10 सीटें जीतीं है जबकि पिछली बार उसका खाता भी नहीं खुला था। वहीं सपा पिछली बार की तरह ही केवल 5 सीटों पर कब्जा जमा सकी। नतीजे आने के बाद गठबंधन में दरार पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.