चार लोगों की मौत से मचा कोहराम |
ग़ाज़ीपुर। नन्दगंज थानाक्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में कुए की सफाई करने के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक कुए की सफाई में जुटे हुए थे। इसी दौरान कुएं से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। मृतकों में गांव के रहने वाले इंद्रजीत (26) पंकज कुमार (20) रामवृक्ष राम (32) और राम अवतार (18) शामिल है। हादसे में 4 लोगों की एक साथ मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट-गुडडू राय न्यूज गाज़ीपुर