बाराबंकी :- ग्राम पंचायत बहरेलाडीह मैं जेआरएफ सामाजिक विकास एवं उत्थान संस्थान बाराबंकी ( ज्योतिबा राव फूले सामाजिक विकास एवं उत्थान संस्थान )के द्वारा शादी में अनुदान किया गया। इसमें लाभार्थी रोली सिंह पिता स्वर्गीय राम प्रताप सिंह को संस्था द्वारा एक एक फर्राटा पंखा गिफ्ट किया गया जिसमें मौजूद रोली सिंह के परिवार जन एवं जेआरएफ सामाजिक विकास एवं उत्थान संस्थान के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बरेलाडीह के ग्राम प्रधान श्री बृजेश वर्मा जी एवं ग्राम रोजगार सेवक सर्वेश कुमार एवं ग्राम पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे।