उन्नाव:- समाजवादी पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता ने कर रखा है तकिया चौराहे पर अवैध अतिक्रमण खबर देखकर बौखलाए अतिक्रमण धारी और पत्रकार को दी धमकी अब देखना यह होगा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ तो पत्रकारों की रक्षा की बात करते हैं
कि पत्रकार को धमकाने वाला 24 घंटे के अंदर जैल जाएगा और 5 साल की सजा व 50 हज़ार रुपये का जुर्माना होगा अब देखना यह होगा यूपी सरकार के ये दावे कितने सही साबित होते हैं यह बड़ा सवाल है।
तकिया चौराहे पर भीषण जाम अतिक्रमण धारियों की वजह से मौत को दे रहा है दावत शासन-प्रशासन की क्यो क्यों है बेखबर जब यह खबर कई अखबारों व चैनलओं में चली तो बौखलाए समाजवादी पार्टी के तकिया चौराहे पर रहने वाले फैज नाम के एक छोटे से कार्यकर्ता द्वारा दी गई पत्रकार को धमकी जो उखाड़ना है उखाड़ लो अभी तो हमने थोड़ा ही रोड घेरा है अब और ज्यादा आगे तक बना डालेंगे मैं कहना चाहूंगा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से के ऐसे कुछ टुछ पुंजिये नेता व कार्यकर्ताओं को पार्टी में जगह न दी जाए जो की पार्टी को बदनाम करने का काम करते हैं
लगता है इन छोटे से कार्यकर्ता पर किसी बड़े मगरमच्छ का हाथ है तभी यह पत्रकार को इतनी बड़ी धमकी दे रहे हैं जो उखाड़ना है उखाड़ लो देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऐसे कार्यकर्ताओं पर क्या कोई बड़ी कार्रवाई करते हैं या फिर पार्टी को बदनाम कराते रहेंगे
जिला उन्नाव तहसील सफीपुर राजधानी लखनऊ मार्ग ताकिया चौराहा पर अतिक्रमण पर शासन प्रशासन बना अंजान दावे लाख करता रहे पर ना जाने कार्यवाही क्यों नहीं कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी फाइल ठंडे बस्ते में दफन
जहां एक तरफ राजधानी मार्ग शुक्लागंज उन्नाव का अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है,
वहीं दूसरी ओर इसी प्रशासन के द्वारा तकिया चौराहा थाना एफ 84 तहसील सफीपुर के अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण करने का भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है । यहाँ का अतिक्रमण हटवाने के अनेकों आदेश दसियों साल से दिए गए अधिकारियों को मुंह चिढा रहे हैं।
जिन आदेशों का रिकार्ड पी डब्लू डी 1 जिला उन्नाव से लेकर, तहसील,थाना,व छेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास मौजूद हैं
साल, 6 महीने में जाँच कर्मचारियों को भेजकर फर्जी खानापूर्ति की जाती है किन्तु अतिक्रमण आज तक नहीं हटवाया गया ।
डा0 एसरार पुत्र लियाकत निवासी सैता ने तकिया चौराहे के निकट लखनऊ बांगरमऊ राजधाशी मार्ग पर डामर रोड तक दीवार उठाकर बडा सा फाटक लगा रख है जिससे आसपास मार्केट वालों को व यातायात को काफी छति हो रही है ! जिसे हटवाने हेतु अनेकों आदेश पी डब्लू डी निर्माण खंड 1 उन्नाव के कार्यालय में मौजूद हैं किन्तु विभागीय साठगांठ होने के कारण आज तक अवैध निर्माण नहीँ हटवाया गया ।
जबकि पुलिस चौकी मौके पर है प्राइवेट डग्गा मार वाहन अड्डा चौकी के नाक के नीचे से संचालित होता है। अतिक्रमणकारियो ने डामर रोड तक कब्जा कर रखा है।पतौली चक्की के निकट मौरंग डामर रोड तक डाल रखी है और बीच रोड पर गाड़ी खड़ी करके लोडिंग की जाती है ।जहाँ पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटना घट सकती है ।
उच्चाधिकारी इस बहुचर्चित चौराहे पर कब करेंगे कार्रवाई एक बडा सवाल ?
मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो उन्नाव