मौके पर खड़े लोगों ने चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप
उन्नाव. खाकी का डंडा दबंगों पर तू मेहरबान रहता है, परंतु आम लोगों पर कहां बरसने लगे कहा नहीं जा सकता। इसी प्रकार का एक नजारा उस समय देखने को मिला। जब अंतिम संस्कार में जा रहे ट्रैक्टर चालक को चौकी इंचार्ज डंडो से पीटने लगा। जिसे देख कर लोग दहशत में आ गए और आक्रोशित भी थे। अकारण पुलिस का आक्रमक होना लोगों की समझ के परे था। लेकिन विरोध करने का साहस किसी में नहीं था। ट्रैक्टर चालक पर डंडे बरसाते चौकी इंचार्ज की बर्बरता का चेहरा मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया।
बीघापुर थाना क्षेत्र के दादामऊ गांव निवासी श्रीराम पुत्र केशव प्रसाद पांडे के यहां से बक्सर घाट शव यात्रा जा रही थी। शव यात्रा बारा सगवर थाना क्षेत्र के बक्सर चौराहे पहुंची थी कि ट्रकों के बीच जाम में फंस गई। 1 घंटे से ज्यादा समय से जाम में फंसे होने के कारण शव लदे ट्रैक्टर ट्राली को चालक रंजीत कुमार पांडे पुत्र संतोष कुमार पांडे ने निकालने की कोशिश की। ट्रैक्टर चालक का यह प्रयास मौके पर खड़े बक्सर चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश दीक्षित पसंद नहीं आया और वह ट्रैक्टर चालक को डंडे से पीटने लगा। चौकी इंचार्ज का इस प्रकार हमलावर होना लोगों की समझ से परे था। उन्होंने समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन चौकी इंचार्ज के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा। आम लोगों की माने तो चौकी इंचार्ज इसके पूर्व भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है। लेकिन चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उक्त मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली होती है। जिसके कारण यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
रिपोर्ट मोहम्मद इदरीश उन्नाव