तकिया चौराहे पर फिर भीषण जाम अतिक्रमण धारियों की वजह से मौत को दे रहा है दावत शासन-प्रशासन की क्यों नहीं है नजर

तकिया चौराहे पर फिर भीषण जाम अतिक्रमण धारियों की वजह से मौत को दे रहा है दावत शासन-प्रशासन की क्यों नहीं है नजर

जिला उन्नाव तहसील सफीपुर राजधानी लखनऊ मार्ग ताकिया चौराहा पर अतिक्रमण पर शासन प्रशासन बना अंजान दावे लाख करता रहे पर ना जाने कार्यवाही क्यों नहीं कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी फाइल ठंडे बस्ते में दफन

      जहां एक तरफ  राजधानी मार्ग शुक्लागंज उन्नाव का अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है,
   वहीं दूसरी ओर इसी प्रशासन के द्वारा तकिया चौराहा थाना एफ 84  तहसील सफीपुर के अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण करने का भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है । यहाँ का अतिक्रमण हटवाने के अनेकों आदेश दसियों साल से दिए गए  अधिकारियों को मुंह चिढा रहे हैं।
  जिन आदेशों का रिकार्ड पी डब्लू  डी 1 जिला उन्नाव से लेकर, तहसील,थाना,व छेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास मौजूद हैं
  साल, 6 महीने में जाँच कर्मचारियों को भेजकर फर्जी  खानापूर्ति की जाती है  किन्तु अतिक्रमण आज तक नहीं हटवाया गया ।
    डा0 एसरार पुत्र लियाकत निवासी सैता ने तकिया चौराहे के निकट लखनऊ बांगरमऊ राजधाशी मार्ग पर डामर रोड तक दीवार उठाकर बडा सा फाटक लगा रख है जिससे आसपास मार्केट वालों को व यातायात को काफी छति हो रही है ! जिसे हटवाने हेतु अनेकों आदेश पी डब्लू डी निर्माण खंड 1 उन्नाव के कार्यालय में मौजूद हैं  किन्तु विभागीय साठगांठ होने के कारण आज तक अवैध निर्माण नहीँ  हटवाया गया ।
   जबकि पुलिस चौकी मौके पर है प्राइवेट डग्गा मार वाहन अड्डा चौकी के नाक के नीचे से संचालित होता है। अतिक्रमणकारियो ने डामर रोड तक कब्जा कर रखा है।पतौली चक्की के निकट मौरंग डामर रोड तक डाल रखी है और बीच रोड पर गाड़ी खड़ी करके लोडिंग की जाती है ।जहाँ पर किसी भी समय  बड़ी दुर्घटना घटना घट सकती है ।
      उच्चाधिकारी इस बहुचर्चित चौराहे पर कब करेंगे  कार्रवाई एक बडा सवाल  ?

    उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.