गड़वार(बलिया) सोमवार को सुबह खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया।
रैली प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 से शुरू होकर गड़वार बाजार,थाना चौराहा,त्रिकालपुर तिराहा होते हुए पुनः प्राथमिक विद्यालय पर आकर समाप्त हो गई।रैली में विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों ने "घर-घर ये संदेश दो, सारे काम छोड़ दो 19 मई को वोट दो","जो बांटे साड़ी- दारू-नोट उसको कभी न देना वोट" आदि विभिन्न प्रकार के नारों से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के तहत खण्ड विकास अधिकारी श्री रणजीत कुमार ने गड़वार क्षेत्र के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व के दिन सारे कामों को छोड़ कर मतदान करने हेतू जुलूस के माध्यम से अपील किया।
रैली में मुख्य रूप से विजय शंकर यादव,लोहा राम,पंच रतन,मोहन सिंह,मंजूर,चंद्रभान चौरसिया,पंकज, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।
रैली प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 से शुरू होकर गड़वार बाजार,थाना चौराहा,त्रिकालपुर तिराहा होते हुए पुनः प्राथमिक विद्यालय पर आकर समाप्त हो गई।रैली में विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों ने "घर-घर ये संदेश दो, सारे काम छोड़ दो 19 मई को वोट दो","जो बांटे साड़ी- दारू-नोट उसको कभी न देना वोट" आदि विभिन्न प्रकार के नारों से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के तहत खण्ड विकास अधिकारी श्री रणजीत कुमार ने गड़वार क्षेत्र के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व के दिन सारे कामों को छोड़ कर मतदान करने हेतू जुलूस के माध्यम से अपील किया।
रैली में मुख्य रूप से विजय शंकर यादव,लोहा राम,पंच रतन,मोहन सिंह,मंजूर,चंद्रभान चौरसिया,पंकज, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।