उन्नाव रेलवे मंत्रालय द्वारा कानपुर ,लखनऊ रेल मार्ग पर कई ट्रेनों का कई महीना पहले कई महीनों तक के लिए परिचालन बंद कर दिया गया था जिससे हम सभी दैनिक यात्रियों के लिए आए दिन मुसीबतें और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों को आए दिन हो रही परेशानी को लेकर यात्री संघ जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी ने रेल मंत्रालय से निरस्त की गई ट्रेनें मेमो एलकेएम और अन्य ट्रेनें को जल्द परिचालन शीघ्र बहाल करने की मांग की है। वही एक तरफ कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर 5 साल से चल रही कई घंटों से विलम्ब से कई ट्रेनें को सुधार के लिए भी मांग की है। जिससे यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो और उस समय से परिचालन कर सके।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट