गोद भराई के बाद लड़के ने किया शादी से इंकार की दूसरी जगह शादी

शुक्लागंज उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटहा दलनारायनपुर के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी हाजीपुर चौकी क्षेत्र के बेनीपुरवा गांव के रहने वाले एक युवक से तय कराई थी। जिनकी शादी 24 जून को होनी थी। शादी की तैयारियों को लेकर लड़की के घर वालो ने अपनी भैंस तक बेच डाली और रुपयों का इंतज़ाम कर लिया था। इसके साथ ही अन्य लोगो से भी रुपयों का बंदोबस्त कर लिया था। लड़की के पिता ने बताया की शादी में लड़के वालों ने गोद भराई भी कर ली थी। 29 अप्रैल को तिलक भी होना था। लेकिन तिलक होने के तीन दिन पहले ही लड़के के परिजनो ने शादी से इनकार कर दिया। लड़के के परिवारवालों ने लड़के की शादी बीती 18 मई को दूसरी जगह करा दी। जिससे लड़की के पिता ने गंगाघाट कोतवाली पहुंचकर लड़के वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है लड़की के पिता का कहना है कि उसने अपनी भैंस बेचकर रुपयों का इंतज़ाम किया था। टेंट की बुकिंग कर ली थी। हलवाई को बयाना दे दिया था। जिसके बाद लड़के वालो ने बिना किसी वजह से शादी तोड़ के दूसरी जगह शादी कर ली। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि उसने लड़के वालों का शादी की बात से इनकार करते ही गंगाघाट पुलिस के तहरीर दे कर कार्यवाई की मांग की थी परंतु पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। उसने लगभग 20 दिन पहले कोतवाली जाकर गंगाघाट कोतवाल को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया था लेकिन उन्होंने सुनवाई नही की। अब जब लड़के वालों ने दूसरी जगह शादी कर ली तब पुलिस हरकत में आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.