आज पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक खुशियां मना रहे है लड्डू बांट रहे है नाच रहे है आतिशबाजी भी कर रहे है और हो भी क्यों न खुशी के पल होते ही ऎसे है मेहनत करनें के बाद जब पारितोषित मिलता है तो उसका आनंद ही कुछ अलग होता है। पर इस जीत की खुशी में हमें ये नही भूलना चाहिये के हमने जिन्हें हराया है वास्तव में उन्होंने भी मेहनत की थी वो भी जनता का प्यार जीतकर यहां तक़ पहुंचे है बस कुछ कमियों की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ता है पर इसका ये मतलब बिल्कुल नही निकालना चाहिये की विपक्ष देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल जाये उसे तो जीते हुए प्रत्याशी से भी ज़्यादा काम करना चाहिये जिससे उसे जनता का खोया हुआ विश्वास वापस मिल सके इसका एक उदाहरण है उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट जहां से भाजपा नेता स्म्रति ईरानी ने पिछली बार मिली हार से सबक लेकर कर अपनी मेहनत में कई गुणा इजाफा किया और अपने आपकों अमेठी की जनता के दिलों में स्थापित किया आज परिणाम आप सबके सामने है।
हमारी शहर दायरा दैनिक समाचार टीम की ओर से भाजपा के सभी विजेताओं कों बधाई और हारे हुए सभी प्रत्याशियों से ये गुजारिश है के हार कों हार न समझ सबक समझे और अपनी मेहनत में इजाफा कर देश हित में कार्य करें जिससे देश का और अधिक विकास हो सके।
हमारी शहर दायरा दैनिक समाचार टीम की ओर से भाजपा के सभी विजेताओं कों बधाई और हारे हुए सभी प्रत्याशियों से ये गुजारिश है के हार कों हार न समझ सबक समझे और अपनी मेहनत में इजाफा कर देश हित में कार्य करें जिससे देश का और अधिक विकास हो सके।