गांजे से भरी स्कॉर्पियो पलटने के बाद तस्करों ने लगा दी उसमे आग,वाहन सहित लाखों का गांजा खाक



कोरबा:- जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे किसी भी हद तक जा सकते है।एक गांजे से भरी स्कॉर्पियो वाहन जब पलटी तो पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने सीधे गांजे से भरी स्कॉर्पियो में आग लगा दी।जब गांजा व वाहन घंटों धू-धू कर जलते हुए खाक हो गया।तब इसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस के अफसर दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।अब पुलिस सांप मारने के बाद लाठी पीटने में लगी हुई है।देखना है कि पुलिस गांजा तस्करों तक पहुंच पाती है या फिर हमेशा की तरह फाइल एक कोने में धूल खाती रहेगी।

जिले में गांजा तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं।नया मामला बाल्को थाना क्षेत्र के बताती जंगल में सामने आया है।जहां बीती रात को एक गांजा तस्कर द्वारा स्कार्पियो वाहन में लगभग 1 टन गांजा की तस्करी की जा रही थी।और उसे सप्लाई के लिए शहर लाया जा रहा था।इस बीच आज सुबह तेज रफतार स्कॉर्पियो बताती के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे होते ही गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया।और पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने आव देखा न ताव सीधे स्कार्पियो वाहन में आग लगा दी।और मौके से फरार हो गए।जब तक पुलिस को इसकी सूचना मिल पाती तब तक स्कार्पियो वाहन सहित गांजा पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।सूचना मिलने पर रजगामार चौकी प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मामले की तस्दीक करने में जुटे हुए हैं कि आखिर इस गांजा तस्करी में किसका हाथ है।यह जांच का विषय है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर गांजा तस्करी में किसका हाथ है?सूत्र बताते हैं कि इस गांजे को उड़ीसा से लाया जा रहा था और शहर में खपाने की तैयारी थी।

ज्ञात रहे कि पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बाद भी गांजा तस्करों के हौसले बुलंद है।और बड़े पैमाने पर गांजे की खेप लाकर शहर में नशे का कारोबार किया जा रहा है।जिस तरह से यह मामला सामने आया है इससे साफ स्पष्ट है कि पुलिस के सूत्र बहुत कमजोर हो चुके हैं।और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।जिले में इस तरह के कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं।और हमेशा की तरह गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं।कटघोरा एवं पाली थानांतर्गत भी इस तरह का मामला सामने आया है।जिसमें अब तक गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।देखना है कि इस मामले में गांजा तस्कर पुलिस के गिरफ्त में आते हैं या फिर मामला पुराने ढर्रे की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.