।बांगरमऊ थाना अंतर्गत ग्राम बुड्ढा गढेवा के रहने वाले एक ग्रामीण की मंदबुद्धि बालिका के साथ गांव के ही रहने वाले युवक ने कई बार बलात्कार किया बालिका मंदबुद्धि होने के कारण व भय बस घटना को अपने परिजनों से नहीं बता सकी मां का पहले ही हो चुका था स्वर्गवास
बाप और भाइयों के बीच में रहकर किसी तरीके से मंदबुद्धि बालिका अपना जीवन गुजर बसर कर रही थी कि तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने बालिका को डरा धमका कर बलात्कार किया और लगातार कई बार करते रहे गरीब होने की वजह से पिता खेतों पर काम करता रहता था तथा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेतों पर ही रहता था बालिका व उसका भाई ही घर पर रहते थे परंतु मौका पाकर गांव के ही रहने वाले पिंटू पुत्र राधे ने बालिका के साथ बलात्कार किया और गर्भ ठहरने पर बालिका ने सारी घटना अपने पिता को बताई
पुत्री द्वारा रो रो कर बताई घटना को सुनकर गरीब पिता शिकायत करने थाना परिसर पहुंचा जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रिपोर्ट लिखकर मामले की वांछितअभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुत्री द्वारा रो रो कर बताई घटना को सुनकर गरीब पिता शिकायत करने थाना परिसर पहुंचा जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रिपोर्ट लिखकर मामले की वांछितअभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।