रुड़की।सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने आईपीएल के फाइनल मैच पर सट्टा लगाने वाले एक युवक को हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
रुड़की सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच पर लगाए जाने वाले सट्टे की सूचनाओं के आधार पर नगर में चौकसी बरती। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रुड़की सिविल लाइन स्थित चाट बाजार के नजदीक से आदर्श नगर के रहने वाले अजीत गुप्ता पुत्र रामगोपाल गुप्ता निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 28570 बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को लालच देकर आईपीएल के फाइनल मैचों में दोनों टीमों पर सट्टे की खाईबाड़ी करवा रहा था। वह प्रत्येक टीम की हार जीत पर एक हजार रुपए लगाने वाले व्यक्ति को जीतने पर आठ हजार रुपए मिलने की बात कहा करता था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, का. विनोद चपराना धर्मेंद्र, लईक अहमद शामिल रहे।
संवाददाता - अमजद अली