इलमा मलिक के स्कूल टॉप करने पर मदरसा मौहमदिया मे हुआ स्वागत


शिक्षा से ही सामाजिक बुराइयां दूर हो सकती हैं : फजलुर्रहमान

सहारनपुर:-  सडक दूधली स्थित मदरसा  मोहमदिया मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने  अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षा से ही समाज मे व्याप्त बुराईयो को दूर किया जा सकता है । शिक्षा से ही समाज और देश का भला हो सकता है । उन्होंने मौहमदिया मदरसे के सभी छात्र छात्राऔ को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी ।
हाजी ने सपा नेता इसरार चौधरी की पुत्री इलमा मलिक को स्कूल टॉप  करने पर ट्राफी के साथ बधाई भी दी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जान मोहम्मद, वरिष्ठ सपा नेता इसरार चौधरी, असलम चककी वाले, मदरसा प्रबंधक महताब अली, प्रधानाचार्य यास्मीन  एडवोकेट , पार्षद आयशा वाजिद, समाजसेवी हाजी मशकूर अली, सपा नेता इरशाद सलमानी,  डाक्टर शाहनवाज सलमानी, रईस मलिक, हससान रशीद, बसपा नेता सैयद  अर्शी आदि मौजूद रहे ।

संवाददाता - अरविंद नेब पत्रकार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.