आज दिनाँक ०४/०५/२०१९,भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक ज़िला कार्यालय उन्नाव मे नार्थ इंडिया ज़ोन संयोजक म0 डिअर खान की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे डिअर खान ने सभी पदाधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहाकि सभी विधान सभा अध्यक्ष और ज़िला स्तर पदाधिकारी २० जून तक अपनी कमेटी ज़िला संगठन मंत्री को सौप दे। इस अवसर पर ज़िला संयोजक कामिनी देवी, ज़िला प्रभारी इरफ़ान खान,ज़िला संगठन मंत्री अजय कुमार गुप्ता,ज़िला उपाध्यक्ष शाहरुख़ शाह,165 विधान सभा अध्यक्ष हिमांशु पांडेय, ज़िला महासचिव अदनान अहमद, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद,165,विधान सभा उपाध्यक्ष तनवीर अली,सुल्तान तथा संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।।