एक साल में कार्यवाही न होने पर पत्रकार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिला कार्यालय मे मिठाई बाटने का किया ऐलान

बीकानेर। बीकानेर के एक पत्रकार ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर ऐसा ही अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। दरअसल, बीकानेर के पत्रकार अपर्णेश गोस्वामी ने एक साल पहले सिने मैजिक सिनेमा हॉल के बाहर हुए अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के बारे में शिकायत की थी। यह शिकायत 31 मई 2018 को की गई थी लेकिन अब तक इस मामले में जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस पर पत्रकार ने अब जिला कलक्टर को पत्र देकर कहा है कि उसकी शिकायत पर एक साल में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, ऐसे में अकर्मण्यता पर वो कलक्टरी परिसर में प्रसाद वितरित करना चाहता है। खास बात यह है कि लोग काम पूरा होने पर प्रसाद वितरित करते हैं लेकिन गोस्वामी ने काम नहीं होने पर प्रसाद वितरित करने का निर्णय किया है। गोस्वामी का कहना है कि अकर्मण्यता के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रसाद वितरित होगा। विरोध करने का अपना अपना तरीका है।
यह है मामला
शिकायत के मुताबिक सिने मैजिक सिनेमा हॉल प्रबंधन ने अपने हॉल के ठीक बाहर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके पार्किंग की व्यवस्था कर रखी है। यहां आने वाले लोगों से अवैध रूप से पार्किंग वसूली जाती है। इतना ही नहीं पार्किंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.