जनता की आवाज को उठाना पत्रकार को पड़ा भारी एक बार फिर ग्राम प्रधान गंगाराम द्वारा जब दी जा रही है पत्रकार को धमकी



मोदी स्वच्छ भारत अभियान को दिखाया जा रहा है ठेंगा


उन्नाव सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूप पुर चंदेल में फिर आई प्रधान की दबंगई सामने

जहाँ पर मोदी की सरकार में
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर की जा रही  धनउगाही जनता के जान मान के  साथ हो रहा खिलवाड़ प्रधान अपनी दबंगई से बाज नही  आ रहे है यही नही इन गांव में है बुरा हाल खिवरई, ठिकाना, आलमपुर रेतवा, जगदीश पुर, उस्मानपुर पट्टी,  शकूराबाद,
वीडियो मंत्री और प्रधान की मिली भगत से हो रहा जनता के साथ खिलवाड़  गरीब जनता को दी जा रही धमकी गरीब जनता की आये आवास पर प्रधान मांग रहा पंद्रह  हजार रूपये करीब दो दर्जन से अधिक लोगो से  लिए गए पंद्रह  हजार रुपये  

गरीब जनता से लिये जा रहे है पट्टे कराई बीस बीस हजार 
कुछ जनता  के आये आवास 
पट्टे के नाम पर लिए जा रहे बीस बीस हजार रुयेय सूर्यप्रताप सिंह पिंटू समीर अली देशराज संदीप सुनील कुमार प्रताप नरायण विनोद कुमार तेजीपाल रामनरेश रामौतार रामजानकी विलांग सुन्दर स्नाफ रामप्रसाद रामखेलावन निषाद स्नाफ राकेश राकेश स्नाफ रामोतार रोशनलाल उर्फ़ रज्जनलाल सरवन राजेश 
नवीन कुमार स्नाफ भगौती नन्हक्कू रामू स्नाफ जियालाल दिलीप स्नाफ बाबूलाल रामकुमार स्नाफ छेदी रामस्वरूफ़ स्नाफ मुन्नीलाल शिवपाल छोटुकुमार आदि

*उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.