गाजीपुर। एक और विवाहिता की दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के गोराया पारा गांव के उपेंद्र राजभर की पत्नी पूनम (21) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष बिरनो ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पूनम फांसी पर लटकती हुई मिली। ससुराल वालों ने ही उसे नीचे उतारा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मायके वालों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही। मालूम हो कि पूनम की 2 वर्ष पूर्व उपेंद्र राजभर से शादी हुई थी।
गुडडू राय गाजीपुर