उन्नाव:- तहसील हसनगंज के सभी गांव में बहुत ही अदबो एहतराम के साथ पहला रोजा इफ्तार किया गया बहुत ही गर्मी पड़ने के बावजूद भी रोजेदारों ने अपना रोजा बहुत ही एहतराम के साथ पूरा किया रोजा इफ्तार करने के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी और अल्लाह से अपने लिए दुआएं मांगी तथा अपने घर में बरकत की भी दुआएं मांगी साथ में मगफिरत की भी दुआएं मांगी
ग्राम ताला सराय में रोजा इफ्तार के लिए मस्जिद में बैठे लोग जो समय का इंतजार करते वक्त कुरान शरीफ की आयते पढ़ते लोग *हाफिज मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद मुमताज ,मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद जुबेर, जुनैद अहमद ,मोहम्मद नदीम, मोहम्मद निसार ,मोहम्मद अनीस, मोहम्मद हमीद बाबा ,मोहम्मद दानिश, तहसील रिपोर्टर मोहम्मद निजामुद्दीन मंसूरी* आदि लोगों ने बहुत ही एहतराम के साथ रोजा इफ्तार किया
*रिपोर्टर निजामुद्दीन*
*तहसील हसनगंज*