शराब से हुई पाँच मौतों के आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर


ममरी लखीमपुर।हैदराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिनों कथित जहरीली शराब पीने से हुई पांच मौतों के मामले में जेल भेजे गये आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उप्र गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।जानकारी के मुताबिक दिसम्बर 2018 में लन्दनपुर ग्रंट के ग्राम भदाहइँया में मुंडन पार्टी के दौरान पी गयी कथित जहरीली शराब से वहीँ के राजू उर्फ राकेश व उसके साढू अजय पाल निबासी फूलबेहड़ हैदराबाद, साले सुशील निबासी भूपति पुर नीमगांव की मौते हो गयी थी।इसके बाद यहीं के कुण्हूपुर निबासी पीताम्बर व उसके दामाद शिवम निबासी देवरी नीमगांव एव दशरथ पुर में मेहमानी आये रायपुर घुँशी निवासी एक ब्यक्ति की एक एक करके मौते हो गयी थीं।पांच मौतों से शासन एवँ प्रशासन में हड़कम्प मच गया था ।पुलिस सूत्रों की पड़ताल के दावे में पाया गया था कि झाऊपुर के सरकारी ठेका देशी शराब की दुकान से खरीदी गई देशी शराब उक्त मृतको ने पी थी।इसी आधार पर पुलिस ने दुकान में मौजूद शराब का नमूना भी जांच को भेजा था।तव हरकत में आयी हैदराबाद पुलिस ने झाऊपुर निबासी एक ब्यक्ति की तहरीर पर उक्त दुकान के मालिक रामप्रकाश अवस्थी उर्फ रामू निबासी बगहा ,मैनेजर आलोक जयसबाल निवासी बिहारी पुर ,सेल्समैन विजय कुमार निबासी झाऊपुर थाना हैदराबाद के विरुद्ध मिलावटी एव जहरीली शराब बेचने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में चौथे आरोपी रोहित जयसवाल निबासी बिहारी पुर की संलिप्तता पायी गयी।रोहित ने पुलिस के दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि तीन लोगों को जेल भेजा गया था।प्रभारी निरीक्षक सियाराम ने बताया कि चारों आरोपियों को 60दिन की रिमांड पर लेकर उप्र गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यबाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.