हद हो गयी- मोदी मोदी के नारे लगा कर खुलवाया दरवाजा, लूट लिया घर
---------------------------सिवान। अब इसे मोदी सुनामी कहें या डकैतों का डकैती डालने का नया पैतरा कि डकैतों ने मोदी मोदी के नारे लगा कर पहले तो घर के दरवाजे खुलवाए फिर डकैती डाल दी यही नही घर वालों की डकैतों ने जम कर धुनाई भी की । सुनने में
अजीब लगता है पर ये अनोखी तरह की डकैती बिहार के सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र में हुई है। पीड़ित परिवार के अनुसार कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाते हुए आये और दरवाजा खुलवाया। प्रचार वाले समझकर हम लोगों ने दरवाजा खोल दिया जिससे डकैत घर मे घुस कर लूटपाट की और विरोध करने पर परिवार के लोगो की खूब पिटाई भी कर दी। कांग्रेस के नेता ने ट्वीट करके चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी नाम से ही लूट हो रही है, इसे ही रोकना है।