उन्नाव:- बकाया पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी ताजा मामला उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली का है।रोहित पांडे निवासी ग्राम शेखपुर नरी थाना कोतवाली सदर उन्नाव जनपद उन्नाव का है दिनाँक 07 .04.19 .को लगभग शाम 7 बजे की बात है प्रार्थी घर पर अकेला था तभी प्रार्थी के भाई करुणा शंकर ,व दया शंकर , पुत्र ,फूलमती पत्नी ही जो कि नाजायज तरीके से करुणा शंकर के पास रह रही हैं जबरन प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी को काफ़ी मारा पीटा जिसमे प्रार्थी को काफी चोट आई है । प्रार्थी एक विकलांग व्यक्ति हैं प्रार्थी ने 100 नम्बर पर तुरंत सूचना दी किन्तु कोई भी कार्यवाही नही हुई इस कारण उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थी को धमकी देते हैं कि चाहे जहाँ जाओ हमारा कुछ भी नहीं कर पाओगे साले चाहे जिस अफसर के पास जाओ मेरा कोई अफ़सर कुछ नही कर सकता हमारी पहुँच बहुत ऊपर तक है और अगर कहीं पर शिकायत की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे और दिनाँक 17. 5. 19 को राधेश्याम के पुत्र जो रोहित पांडे है उसको गंगा घाट के पास मारने के लिए हथियार लेकर आए जिसमें की उनके पास कुल्हाड़ी, गरशा लेकर आए थे रोहित पांडे को मारने के लिए घाट के आस पास लोग खड़े होकर देख रहे लोगों ने उसको बचाया । उपरोक्त व्यक्तियो के ऊपर प्रार्थी के पास 18000,रुपये बाकी हैं जो ना देने के नियत से आपस में लड़ते हैं व उसी पैसो को लेकर लड़ाई करते हैं।