सोमवार 6 मई 2019
कुछ यूं हुई शादी कि...
ग़ाज़ीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना में बीच बाजार में अनोखा शादी सम्पन्न कराई गई। जमानियां निवासी राजन पुत्र मुंशीलाल की शादी नोनहरा निवासी सीताराम की पुत्री बुधिया से तय कर किया गया था।दोनों परिवार फरीदहा के एक ईंट भठ्ठे पर कार्य करते हैं। रविवार की शाम दोनों परिवारों को लेन देन औऱ तिलक के संबंध में बातचीत कर रहे थे कि बुधिया के सौतेले पिता सीताराम ने किसी बात से नाराज होकर गाली गलौज शुरू कर दी।फिर दोनों परिवारों के बीच मान मनौअल का दौर चलने लगा।बात बिगड़ते देख बुधिया की माँ और अन्य परिवार के सदस्य लड़के पक्ष की हर शर्त मानकर शादी करने को तैयार हो गए।इसी बीच सीताराम ने लड़के वालों से मारपीट शुरू कर दिया और दोनों परिवार लड़ते लड़ते सिधौना बाजार तक आ पहुचे। बाजार के बीचोबीच तिराहे पर विवाद होता देख लोगो की भीड़ लग गयी। कवि विजय यादव ने मामले में दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत कराया और वर बधू की सहमति से वही बीच बाजार दोनों परिवार की उपस्थिति में सिंदूर दान करा दिया।इस नेक कार्य को देख अन्य दुकानदारो ने भी अपनी ओर से दोनों वर बधू को उपहार देकर विदा कर दिया।।
गुडडू राय न्यूज़ गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश
कुछ यूं हुई शादी कि...
ग़ाज़ीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना में बीच बाजार में अनोखा शादी सम्पन्न कराई गई। जमानियां निवासी राजन पुत्र मुंशीलाल की शादी नोनहरा निवासी सीताराम की पुत्री बुधिया से तय कर किया गया था।दोनों परिवार फरीदहा के एक ईंट भठ्ठे पर कार्य करते हैं। रविवार की शाम दोनों परिवारों को लेन देन औऱ तिलक के संबंध में बातचीत कर रहे थे कि बुधिया के सौतेले पिता सीताराम ने किसी बात से नाराज होकर गाली गलौज शुरू कर दी।फिर दोनों परिवारों के बीच मान मनौअल का दौर चलने लगा।बात बिगड़ते देख बुधिया की माँ और अन्य परिवार के सदस्य लड़के पक्ष की हर शर्त मानकर शादी करने को तैयार हो गए।इसी बीच सीताराम ने लड़के वालों से मारपीट शुरू कर दिया और दोनों परिवार लड़ते लड़ते सिधौना बाजार तक आ पहुचे। बाजार के बीचोबीच तिराहे पर विवाद होता देख लोगो की भीड़ लग गयी। कवि विजय यादव ने मामले में दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत कराया और वर बधू की सहमति से वही बीच बाजार दोनों परिवार की उपस्थिति में सिंदूर दान करा दिया।इस नेक कार्य को देख अन्य दुकानदारो ने भी अपनी ओर से दोनों वर बधू को उपहार देकर विदा कर दिया।।
गुडडू राय न्यूज़ गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश