बदायूं बरसो बाद शुरू हुई लिफ्ट इसे आश्चर्य की बात कहेंगे की जब से महिला अस्पताल में सौ सैया अस्पताल बना है उस समय से लेकर अब तक अस्पताल में लगी दो लिफ्ट कभी शुरू नहीं हो पाई थी अब तक मरीजों को जीने पर चढ़कर तीसरी मंजिल पर जाना पड़ता था जबकि इस अस्पताल को बने हुए करीब 5 साल हो चुके हैं लेकिन अब सीडीओ ने दोनों लिफ्ट शुरू करा दी हैं
स्विफ्ट होगी इमरजेंसी और लेबर रूम
महिला अस्पताल में अब तक पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी चल रही है अब प्लान किया गया है कि महिला अस्पताल की इमरजेंसी लेबर रूम और सर्जिकल वार्ड सो सैया वार्ड मैं स्विफ्ट होगा इसके लिए इमरजेंसी और लेबर रूम का नया सामान भी आ गया है जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकती है
लंबे समय से अव्यवस्थाओं से जूझ रहे महिला अस्पताल में अब सुधार की किरण नजर आने लगी है सीडीओ निशा अनंत द्वारा लगातार निरीक्षण करने के बाद उनकी पहल से अस्पताल में ऐसी लग रहे हैं और पंखों की मरम्मत शुरू होने लगी है अब व्यवस्थाओं में भी सुधार हो रहा है महिला अस्पताल पहले से काफी विवादों से घिरा रहा है कई बार रिश्वतखोरी अब व्यवस्थाएं और मरीजों से दुर्व्यवहार के लिए बदनाम रहा है कवि मरीजों की सुविधाओं के बारे में ध्यान ही नहीं दिया गया गर्मी में मरीज उबलते रहते थे वार्ड में लगे पंखे महीनों से खराब पड़े रहते थे लेकिन जब से डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सीडीओ निशा अनंत को महिला अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी है तब से लेकर एक एक कार्य में सुधार हो रहा है शुरुआत में अस्पताल के शौचालयों पर ध्यान दिया गया उनकी मरम्मत कराई गई अब पंखों पर जोर दिया गया है सो सैया वाले वार्ड के लगभग सभी पंखे सुचारू रूप से चलेंगे
गोपाल पाराशर
संवाददाता 9457766266
द इंडिया 24 न्यूज़ बदायूं