उन्नाव। माखी थाना अंतर्गत दोस्ती नगर की नहर पल के पास बनी मोबाईल शॉप पर देर रात चोरी ने की दीवाल तोड़कर चोरी।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश से उन्नाव जनपद के माखी थाने का है दोस्ती नगर का जहां दिलीप कुमार राजपूत की माँ वैष्णो नाम से मोबाईल शॉप है ,
बीती रात चोरों ने पीछे की दीवाल से सेंध मारी करते हुए कैश और मोबाईल किए पार, पीड़ित दिलीप के अनुसार दुकान में लगभग 10 हजार रुपये कैश रक्खा था व 50 हजार से अधिक कीमतों के मोबाइल व अन्य समान चोरी किए गए। मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन करते हुए मामला पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट