नवाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ थाने में आए दिन दलालो का लगा रहता मजमा।
मालूम हो की सोहरामऊ थाने में गरीब अपनी समस्या लेकर आए तो कोई दलाल य फिर थाने के सिपाही करते है पैसे की मांग ।
वही थाना छेत्र के मिश्रा पुर निवासी कलावती पत्नी पूरन ने बताया कि मोहल्ले के ही दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था जिसको लेकर शिकायत करने पीड़ित सोहरामऊ थाने पंहुचा जहा इन दिनों बिना लेनदेन के कोई काम नही करते है वही पीड़ित ने आरोप लगया की थाने के सिपाही सिंघल सोनकर शास्त्री नामक सिपाही ने गाली गलौज करते हुए पाँच हजार रूपये की मांग की जिस पर पीड़ित से एक हजार रुपये भी ले लिये फिर पीड़ित ने साहब से बात की तो साहब बोले की पूरी व्यवस्था कर लो नही तो तुझे ही जेल भेज दूँगा।
मालूम हो की सोहरामऊ थाने में गरीब अपनी समस्या लेकर आए तो कोई दलाल य फिर थाने के सिपाही करते है पैसे की मांग ।
वही थाना छेत्र के मिश्रा पुर निवासी कलावती पत्नी पूरन ने बताया कि मोहल्ले के ही दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था जिसको लेकर शिकायत करने पीड़ित सोहरामऊ थाने पंहुचा जहा इन दिनों बिना लेनदेन के कोई काम नही करते है वही पीड़ित ने आरोप लगया की थाने के सिपाही सिंघल सोनकर शास्त्री नामक सिपाही ने गाली गलौज करते हुए पाँच हजार रूपये की मांग की जिस पर पीड़ित से एक हजार रुपये भी ले लिये फिर पीड़ित ने साहब से बात की तो साहब बोले की पूरी व्यवस्था कर लो नही तो तुझे ही जेल भेज दूँगा।