उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत उर्स हज़रत गौस पाक बतारीख-18 मई 2019 बरोज़ (शनिवार ) को उर्स बगिया वाले बाबा, हाजी सैयद बहादुर शाह कादरी कई नामों से जानने वाले वलीउल्लाह का उर्स मनाया जाएगा ।
ग्राम खैरुद्दीनपुर,नौबतगंज, बांगरमऊ,(उन्नाव) में हर साल की तरह इंशा अल्लाह इस साल भी सैयद बाबा बहादुर शाह कादरी का उर्स बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।रोज़ा इफ्तार के बाद लंगर-ए-आम,बाद नमाज़ ईसा महफिल -ए -समा,इसके बाद फातिहा खानी फिर सहरी का एहतमाम किया गया है।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट
ग्राम खैरुद्दीनपुर,नौबतगंज, बांगरमऊ,(उन्नाव) में हर साल की तरह इंशा अल्लाह इस साल भी सैयद बाबा बहादुर शाह कादरी का उर्स बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।रोज़ा इफ्तार के बाद लंगर-ए-आम,बाद नमाज़ ईसा महफिल -ए -समा,इसके बाद फातिहा खानी फिर सहरी का एहतमाम किया गया है।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट