रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस वर्ष पुलवामा शहीदों के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।पुलवामा शहीद रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता गंगापुर मनियर के अध्यक्ष वीरू सिंह आर्मी ,टिंकू सिंह ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता 24 मई से 26 मई तक चलेगा। जिसमें वर्तमान समय में क्षेत्र के सेना के जवान ,अर्द्ध सैनिक बल, व पुलिस के जवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।क्रिकेट प्रतियोगिता के सहयोग कर्ता धर्मेंद्र सिंह (आर्मी )दिलीप तिवारी (सी आर पी एफ) जितेंद्र सिंह( आर्मी )अर्जुन तिवारी (छत्तीसगढ़ पुलिस )गुड्डू सिंह( छत्तीसगढ़ पुलिस) दीपक तिवारी (उत्तर प्रदेश पुलिस) अनुज यादव (आर्मी) मंटू तिवारी( पी ए सी )तारकेश्वर चौहान( असम पुलिस) शैलेंद्र सिंह (आइ टी बी पी )राजू तिवारी (आर्मी )दीपक पासवान (यू पी पी )राजेश तिवारी (यू पी पी) संजय यादव आर्मी मुन्निष सिंह आर्मी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शुक्रवार की रात में क्रिकेट सीवान( बिहार) मऊ (यू पी) देवरिया (यूपी )बलिया (यूपी) बहेरी (बलिया) व सिकंदरपुर( बलिया) के बीच खेला जाएगा ।इस कार्यक्रम में गंगापुर के युवकों का भी भरपूर सहयोग है