निराला उद्यान पार्क में उतर प्रदेश प्रादेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न


निराला उद्यान पार्क में उतर प्रदेश प्रादेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न



आज दिनांक 10/05/2019 को उन्नाव के निराला उद्यान पार्क में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक जिला अध्य्क्ष श्री ब्रजेश पाण्डेय जी की अध्यक्षता में आहूत की गयी

✍बैठक में शिक्षक समस्याओ को लेकर चर्चा व परिचर्चा की गयी मुख्य मुद्दा 15%नामांकन वृद्धि का रहा,जिसमे की घर घर जाकर अभिभावक से सम्पर्क करना अति आवश्यक बताया गया,  क्योंकि मौजूदा शाशन की गलत नीतियों के कारण शिक्षक का वजूद खतरे में है।
हमे सचेत रहना है।लेकिन हमें प्रयास तो करना ही है। ब्रजेश पाण्डेय जी ने समस्त ब्लॉक अध्यक्षो को अमान्य एवम मान्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची भी ब्लॉक वाइस प्रेषित करने को कहा ताकि इस संबंद्ध में जिलाधिकारी से इस संदर्भ में बात चीत की जा सके। यह भी कहा कि जब तक स्वेटर का पिछले वित्तीय वर्ष का अवशेष 25% बकाया धन राशि खातों में न आ जाये तब तक  बच्चो की यूनिफार्म को कतई भी क्रय न किया जाएI व  गुणवतापूर्ण यूनिफार्म का क्रय SMC के माध्यम से प्रस्ताव लाकर ही क्रय किया जाए। इस संबंध में हमे किसी भी एजेंसी व ठेकेदार के दबाव में आने की जरूरत नही है।*
✍हम सभी शिक्षकों से जो रविवार  छुट्टी के दिन जो भी काम लिया जाता हैं पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पत्र समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है परंतु जानकारी में आया है कि ब्लॉक के अधिकारी प्रेषित पत्र को संज्ञान में नही ले रहे है जिला अध्य्क्ष जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी ब्लॉक अध्य्क्ष एवम मंत्री उक्त  पत्र का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।*
✍बैठक में अन्य पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि दर्जनों शिक्षक निलंबित चल रहे है जिनकी बहाली व अन्य का चयन वेतनमान पत्रावली,नव नियुक्त शिक्षको का वेतन,एरियर ,सत्यापन आदि का कार्य समय से निस्तारित न किये जाने के कारण अध्यापको में अधिक रोष व्याप्त है अध्य्क्ष जी ने इसे संज्ञान में लिया है और जल्द ही बेसिक शिक्षा* *अधिकारी से इस संबंध में बैठक वार्ता कर अपना मांग पत्र प्रस्तुत कर शीघ्रहि समस्त कार्य करवाये जायेगे।*
✍इसके साथ ही समस्त ब्लॉक अध्य्क्ष एवम मंत्रियो को आदेशित किया कि सत्र 2018 तक का सदस्यता शुल्क अविलंब जमा कराने का प्रयास करें।*
✍बैठक में उन्नाव जनपद के सभी ब्लाको के अध्य्क्ष/मंत्रियो के बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।जिनमे से जिला अध्य्क्ष श्री ब्रजेश पाण्डेय जी,महामंत्री श्री गजेंद्र वर्मा जी,कोषाध्यक्ष श्री संजीव संखवार जी, संजय सिंह,राम सिंह कन्नौजिया, राघवेंद्र सिंह,विनोद तिवारी,सत्य प्रकाश दृवेदी,अंशुमान शर्मा, प्रेम शंकर चौधरी,विवेक दृवेदी, नीरज श्रीवास्तव,श्री रामचन्द्र सिंह,कयामुद्दीन, वेद नारायण मिश्र, दिलीप बाजपेई,अभय बाजपेई, मो0 कादिर राकेश बघेल राकेश पटेल,कौशल कुमार,धर्मेश श्रीवास्तव, सुनील यादव ,रमेश, फूलचंद्र, सन्दीप,महेंद्र गौतम,सहदेव आदि बैठक में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.